बहन, हील्स पहनकर चलने में दिक्कत होती है तो ये देख लो
यानिस मार्शल. दो साल पहले ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट’ शो ने इन्हें वर्ल्ड फेमस कर दिया था. तबसे ये उस पुरुष डांसर के तौर पर जाने जाते हैं जो हील्स में नाचता है. और ऐसा नाचता है कि बड़े बड़े डांसर शरमा जाएं.
सिर्फ यही हैरतंगेज नहीं कि ये तीन लड़के कितनी सफाई से हील्स को हैंडल कर रहे हैं. ये वीडियो हमारी बनी-बनाई मान्यताओं को तोड़ता है. उन मान्यताओं को, जो कपड़ों, खुशबुओं, रंगों और आदतों को लड़कों और लड़कियों में बांटती हैं. जो मानते हैं कि लड़कों और लड़कियों की भूमिकाएं अलग-अलग हैं. हील्स केवल औरतों के लिए नहीं, सबके लिए हैं. जैसे दुनिया की बाकी सारी चीजें.
आप वीडियो देखिए. मैं भी इसे चौथी बार रीप्ले कर देखती हूं.

No comments:
Post a Comment