Friday, 9 September 2016

उत्तराखंडः एएनएम की हड़ताल से टीकाकरण कार्य हो रहा प्रभावित


उत्तराखंडः एएनएम की हड़ताल से टीकाकरण कार्य हो रहा प्रभावित

उत्तराखंडः एएनएम की हड़ताल से टीकाकरण कार्य हो रहा प्रभावित
प्रदेश में एएनएम की हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। इसके चलते सरकारी अस्पतालों में बच्चों को टीकाकरण के कार्य भी प्रभावित रहे।
देहरादून, [जेएनएन]: प्रदेश में एएनएम की हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। इसके चलते सरकारी अस्पतालों में बच्चों को टीकाकरण के कार्य भी प्रभावित रहे।
देहरादून में एएनएम ने सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस मौके पर उत्तराखंड मातृ-शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ की प्रांतीय अध्यक्ष गुड्डी मटूडा ने कहा कि महिला स्वास्थ्य कर्मी लंबे समय से अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। फिर भी उनकी उपेक्षा की जा रही है।
पढ़ें-समस्याओं को लेकर वाणिज्य कर कर्मियों ने किया प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व मुख्य सचिव से लेकर स्वास्थ्य सचिव व महानिदेशक से कई बार वार्ता हो चुकी है। हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। एएनएम की एक भी मांग पर कार्रवाई नहीं हुई।
पढ़ें-एक सप्ताह से पानी न आने पर गुस्साए लोगों ने जल संस्थान के ईई को घेरा
उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य कर्मियों का ग्रेड वेतन 2800 से घटाकर 2000 कर दिया गया, जिसे पुन: संशोधन किया जाना चाहिए। महिला स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य एवं दायित्वों को देखते हुए 2800 की जगह पर 4200 का ग्रेड वेतन दिया जाना चाहिए। इसके अलावा विभागीय ढांचा, महिला स्वास्थ्य कर्मियों के 440 रिक्त पदों को भरने व सभी महिला स्वास्थ्य कर्मियों को यू हेल्थ कार्ड का लाभ देने की मांग भी शामिल है।
मोबाइल पर भी अपनी पसंदीदा खबरें और मैच के Live स्कोर पाने के लिए जाएं click  पर

No comments:

Post a Comment