Friday, 17 June 2016

अंतरिक्ष वालों से वीडियो चैट कर लिया पर जेरी का जोक नहीं समझे जकरबर्ग

जेरी साइनफेल्ड 62 साल के हैं. अमेरिकी टेलीविजन पर 1989-1998 के बीच उनके द्वारा रचित मशहूर सिचुएशनल कॉमेडी सीरीज साइनफेल्ड प्रदर्शित हुई थी. इसने दुनिया भर में दर्शकों को दीवाना बनाया. इसमें उन्होंने अपना ही काल्पनिक किरदार निभाया था. रोजमर्रा के जीवन और मानव व्यवहार को ऑब्जर्व करके वे कॉमेडी करते हैं. साफ-सुथरे ढंग से हंसाते हैं जो ज्यादातर कॉमेडी आर्टिस्ट नहीं कर पाते.
बुधवार को कैलिफोर्निया में बने फेसबुक मुख्यालय में संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने पहला Live Q&A रखा. इस मौके पर एक घंटे से ज्यादा के वीडियो में अंत के 20-25 मिनट साइनफेल्ड भी शामिल हुए. उनसे बातें की. बाद में उन्होंने अपनी वेब सीरीज कॉमेडियन्स इन कार्स गेटिंग कॉफी के 8वें सीजन के लिए भी अलग लाइव क्यूएंडए किया.
यहां ये दिखा कि जकरबर्ग कम्युनिकेशन के मामले में अभी भी वो अनुभव नहीं ला पाए हैं जो उनमें हमेशा कम रहा है. खासकर अब और ज्यादा, जब वे फेसबुक की परियोजनाओं के लिए लगातार चैट सेशन बुला रहे हैं और एक-एक घंटे बोल रहे हैं. वे प्रधानमंत्रियों, राजनयिकों, टेक वर्ल्ड के शीर्ष लोगों, टाउन हॉल क्यूएंडए के जरिए हजारों-लाखों लोगों से संवाद कर चुके हैं. 1 जून को उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के अंतरिक्षयात्रियों के साथ लाइव वीडियो चैट भी किया.

Pre-FB युग के जेरी साइनफेल्ड कॉमेडियन हैं. जकरबर्ग ने उन्हें बुलाया (अपने लाइ‌व क्यूएंडए के प्रचार के लिए) या वे आए (अपने शो के प्रचार के लिए) तो होना ये था कि इस शो में जकरबर्ग भी प्लेयर होते. जैसे ओबामा तक रहे थे जब साइनफेल्ड ने अपने शो की एक कड़ी राष्ट्रपति भवन में शूट की जो बहुत मजेदार साबित हुई. इसमें बराक ओबामा ने वही किया जो साइनफेल्ड ने प्लान किया. चाहे वो दुनिया के सबसे ताकतवर ऑफिस वाइट हाउस की खिड़की बाहर से बजानी हो या सोफे पर बेहूदा ढंग से पसरना हो. सबकी अनुमति दी गई. यहां तक कि साइनफेल्ड ने ये भी पूछा कि राष्ट्रपति आप क्या सिर्फ एक ही रंग की अंडरवियर पहनते हैं और सब एक ही ब्रांड की होती है?
लेकिन इधर साइनफील्ड बातों को फनी करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जकरबर्ग उसे कंप्यूटर कोड जैसा ही समझ रहे थे.
वैनिटी फेयर मैगजीन की एमिली जेन फॉक्स इसे लेकर लिखती हैं:-
ऐसे आदमी (साइनफेल्ड) के आत्मविश्वास के साथ बराबरी कर पाना मुश्किल हो सकता है जिसका काम ही है खड़े होकर फुर्ती और चतुराई से चीजों को रिलेट करते हुए आकर्षण पैदा करना. जकरबर्ग के लिए तो ये विशेष तौर पर मुश्किल है जिनका पूरा कारोबार ही मानवीय मेलजोल को मिटाने के विचार पर टिका है.
जकरबर्ग अपने बंगले में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम बनाने में लगे हैं. वे घर संभालने वाले रोबोट बटलर से बातें करके, मिलकर खुद को बहुत खुश बताते हैं. उन्होंने कहा कि उनका रोबोट उनकी आवाज पहचानता है और उनके दरवाजे के बाहर लगे कैमरा को संचालित करता है. जब उनकी पत्नी प्रिसिलिया घर आती हैं तो दरवाजा खोलता है और वेलकम भी बोलता है. जकरबर्ग बोले, ‘ये कितना फनी है न!’
इस पर साइनफेल्ड ने चुटकी ली, ‘कितने मजे की बात है कि जहां छोटा सा प्रयास भी करना पड़ रहा है, हम कितनी मेहनत उस प्रयास को मिटा देने में करते हैं? दरवाजा खोलना इतना बड़ा काम नहीं है लेकिन हम बहुत ज्यादा मेहनत करेंगे और खुद को दरवाजे तक चलकर जाने और उसे खोलने से बचा लेंगे.’ जकरबर्ग जब बात की गहराई नहीं समझे और बोले, ‘इस प्रोसेस में मजा आ रहा है’, तो साइनफेल्ड की आंखें जरा और फट गईं.
जकरबर्ग ने कहा था कि उन्होंने अपनी कसरत की सारिणी में बाइक चलाने और तैरने को भी शामिल कर लिया है और हाल ही में वे एक बाइक स्टोर भी गए थे. साइनफेल्ड ने बात जारी रखने के क्रम में कहा, ‘वहां कितनी अच्छी गंध आती है न, बाइक की दुकान पर. रबर की..’ लेकिन जकरबर्ग ने संवाद और बात का मर्म तोड़ते हुए कहा, ‘मैंने किसी गंध को तो नोटिस नहीं किया.’
एक और नई कोशिश करते हुए साइनफेल्ड ने कहा, ‘अच्छा तुम मेरे बारे में क्या जानना चाहते हो? मेरे बारे में तुम्हे जिज्ञासा जरूर होगी?’
साइनफेल्ड ने लगता है डेविड फिंचर की फिल्म द सोशल नेटवर्क नहीं देखी थी, देखी होती तो पता होता कि मार्क जकरबर्ग मानवता की बेहतरी के लिए समग्र रूप से काम करते हैं, किसी एक इंसान में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.
खैर, साइनफेल्ड के सवाल पर जकरबर्ग चकरा गए. उन्हें इस सवाल की तैयारी न थी. अटक गए. बोले, ‘अम्म.. वेल, तो मेरा क्या मतलब था कि, साइनफेल्ड…’ . साइनफेल्ड को समझ आ गया था कि ये शो जकरबर्ग ही होस्ट कर ले तो बेहतर होगा, उन्होंने बात निपटाने के लिए उनके अटकने पर कहा, ‘तुम बहुत ज्यादा सेरेल खा रहे हो (इन दिनों)..’ यहां भी वे क्लूलेस हो गए थे. कुछ और न सूझा तो बोले, ‘तुम नाश्ते में क्या खाते हो फिर?’ साइनफेल्ड बोले, ‘तीन अंडे’. तब तक बात उन छोटी-मोटी चीजों पर चली गई थी जो जकरबर्ग का प्रभावक्षेत्र नहीं है.

इसी के बाद इंस्टाग्राम के ग्लोबल क्रिएटिव प्रोगाम हैड चार्ल्स पोर्च ने साइनफेल्ड ने लाइव चैट सत्र होस्ट किया. जो ठीक गया.

1 comment: