वायरल केंद्र
ये फोटो मत देखिएगा, दिन भर कपार पिराएगा
ऐसा तो चलो होता है कि कोई गले लगाए और आप असहज हो जाओ. कुछ लोग गले लगने को लेकर ऐसे भी पूर्वाग्रही होते हैं कि दूसरे को गले लगते देख अचकचा जाते हैं. कुछ बजरंग दल वाले होते हैं. पर सोचो कि किसी की गले लगती फोटो दिखाएं और आपका दिमाग 360 डिग्री घूम जाए. ये फोटो ऐसी ही है. ज्यादा कुछ न कहेंगे. बस ये फोटो देखिए. उनके पैर देखिए. रेडिट पर एक बंदे ने अपलोडित की है. तीन दिन में 21 लाख से ज्यादा लोग इसे देख अपने दिमाग की कसरत कर चुके हैं.
No comments:
Post a Comment