झमाझम
पीएम मोदी ने चांद पर किया योग! देखें तस्वीरें
अहा. मोदी सरकार के दो साल पूरे हो गए. हर तरफ अच्छे दिन छाए हुए हैं. महंगाई बढ़ने का नाम नहीं लेती. बीजेपी सपोर्टर की जुबां में कहें तो कांग्रेस की फिर हार के बाद क्लीन इंडिया कैंपेन भी सफल है. सरकार इंडिया गेट पर प्रोग्राम कर रही है. बधाइयां दी जा रही हैं. लेकिन कुछ लोग कभी नहीं सुधरेंगे.
पर ये दुष्ट लोग नहीं हैं. हैविंग फन वाले लोग हैं. क्योंकि मोदी सरकार के ‘सफल दो सालों’ के शासन की हर तरफ तारीफ हो रही है. प्रशंसक मोदी को इंडिया के रहनुमा की तरह देख रहे हैं. तो जो ये हैविंग फन वाले लोग हैं. इन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर एक वीडियो बना डाला है. वीडियो खूब फनी है.
दुनिया में जितने बड़े काम और नाम हुए. मोदी जी सबके साथ हर जगह नजर आ रहे हैं. क्या धरती, क्या चांद. यहां तक कि वीडियो के मुताबिक, अमेरिका को भी मोदी ने ही खोजा था. मोदी जी 2000 बीसी में थे और लादेन के मरने की लाइव कवरेज भी देख रहे थे.
अब आप सब इन ऐतिहासिक घटनाओं को नंगी आंखों से तो नहीं देख सकते. इसलिए ये वीडियो देखो. Arre ने बनाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
No comments:
Post a Comment