फिल्म 'पुलिसगिरी' में संजय दत्त के साथ प्राची देसाई.
बॉलीवुड की माया अनोखी है जहां न रिश्तों की सीमा है, न उम्र का है बंधन. ‘बड़े-बड़े’ कलाकारों ने नवयौवनाओं के साथ रोमांस किया है.
हाल ही में भाईजान सलमान खान अपने से 20 साल छोटी सोनम कपूर के साथ प्रेम रतन धन पाते नजर आए. ये एज डिफरेंस अब आम चीज हो गई है. लेकिन जो आम नहीं है, वो हम बताते हैं. आपको सुनाते हैं कुछ मजेदार फैक्ट जो हीरो हीरोइन की उम्र के फर्क ने पैदा किए हैं. नहीं समझ आया तो नीचे पढ़िए प्लीज.
1
दीपिका पादुकोण जब पैदा हुईं, साल 1986 में, तब तक रजनी अप्पा 116 फिल्में कर चुके थे.
फिल्म: कोचादैयां
2
जब दीपिका पादुकोण पैदा हुई थीं, तब रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या चार साल की थीं.
3
जब अनुष्का शर्मा बालिग नहीं हुई थीं, तब शाहरुख खान पद्मश्री पुरस्कार से नवाजे जा चुके थे.
फिल्म: रब ने बना दी जोड़ी
4
जब सोनम कपूर स्कूल में लड़कों को ‘बुली’ करती थीं, उन्हें धकियाकर और पीटकर खुश महसूस करती थीं, तब सलमान खान की ‘हम आपके हैं कौन’ 70 करोड़ रुपये कमाकर उस समय की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी थी.
फिल्म: प्रेम रतन धन पायो
5
जब प्राची देसाई 5 साल की थीं, तब तक संजू बाबा की 49 फिल्में रिलीज हो चुकी थीं और वह अवैध रूप से एके-56 रखने के आरोप में अंदर भी हो चुके थे.
फिल्म: पुलिसगीरी
6
जिस साल ऋषि कपूर को तहलका मचाने वाली फिल्म ‘बॉबी’ के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला, मासूम आंखों वाली दिव्या भारती उसी साल पैदा हुईं.
No comments:
Post a Comment