क्या चल रहा है?
कृषिप्रधान तो हम रहे नहीं, ‘आहतप्रधान’ देश होते जा रहे हैं. अजय देवगन की नई फिल्म के पोस्टर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का. देवगन समेत फिल्म के कर्ता-धर्ताओं के खिलाफ शिकायत कर दी गई है. ये फिल्म है ‘शिवाय’. 28 अक्टूबर 2016 को रिलीज होगी.
20 मई को ‘शिवाय’ का पहला पोस्टर रिलीज़ हुआ. बर्फीला सा पोस्टर है. नीला-सफेद बैकग्राउंड है. पहाड़ है. पहाड़ चढ़ते हुए हुए सिर्फ एक हाथ दिखता है. ग्लव्स पहना हुआ हाथ. उस पर भी बर्फ के फाहे पड़े हुए हैं. ये पहला पोस्टर था. अजय देवगन ने अपने twitter अकाउंट पर इसे शेयर किया.
फिर दूसरा पोस्टर आया. वही बर्फीला तूफान. और वही दस्तानों वाला हाथ. लेकिन इस बार उस हाथ में था बर्फ से बनी त्रिशूल जैसी कोई चीज.
लेकिन बवाल हुआ तीसरे पोस्टर पर. 23 मई को ही पहला टीज़र पोस्टर आया था.
एक ऊंचे से पहाड़ से एक हुक लटका है. उसे पकड़ कर लटके हैं, अजय देवगन. उनके हाथ में गंड़ासे जैसा कोई अस्त्र है. लोगों का मानना है कि इससे वो पहाड़ी राक्षस से लड़ रहे हैं. पीछे हेलिकॉप्टर उड़ रहा है. विस्फोट हो रहे हैं. हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों जैसे इफेक्ट्स लग रहे हैं. और इन सब को जिस आउटलाइन के डिब्बे में बंद किया गया है वो तपस्या करने बैठे शंकर भगवान की आकृति है.
पोस्टर के ऊपर लिखा है,
This Diwali, there will be destruction.
इस पोस्टर को दिल्ली में वकील मनमोहन सिंह ने देखा. अपनी भावनाएं आहत कर लीं और तिलक नगर पुलिस स्टेशन, दिल्ली में इसके खिलाफ कंप्लेंट कर दी.
उनका कहना है कि इस पोस्टर में शंकर जी की आकृति में अजय देवगन ‘जूते’ पहने दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि हाथ में लिए अस्त्र से वो शंकर जी के सिर पर वार कर रहे हैं. पीछे हेलिकॉप्टर हैं. बम विस्फोट हो रहे हैं. इससे शंकर जी का अपमान हो रहा है और लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं.
पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है. पहले जांच होगी. उसके बाद ही कोई एक्शन लिया जायेगा.
क्या है ‘शिवाय’
अजय देवगन शंकर जी के भक्त हैं. लेकिन वो कहते हैं कि ये फिल्म कोई माइथोलोजिकल फिल्म नहीं होगी. इस फिल्म में शंकर जी की उन बातों का ज़िक्र होगा जो उन्हें इंसानों के करीब लाती हैं. जैसे वो भांग पीते थे. उनको डांस करना बहुत पसंद था. गुस्सा बहुत था उनमें. और यही सब बातें उनको लोगों का सबसे चहेता भगवान बनाती हैं. ये बातें उन्हें और स्ट्रांग बनाती हैं. ‘शिवाय’ में शंकर जी के इसी पक्ष के आधार पर इस दौर की ही एक कहानी दिखाई जाएगी.
No comments:
Post a Comment