Wednesday, 25 May 2016

100 से ज्यादा रेप करने वाला ढोंगी बाबा परमानंद गिरफ्तार

100 से ज्यादा रेप करने वाला ढोंगी बाबा परमानंद गिरफ्तार



Baba Parmanand of barabanki got arrested for raping more than 100 women

बाराबंकी का ढोंगी बाबा परमानंद तिवारी आखिरकार सतना में पकड़ा गया. उस पर 100 से भी ज्यादा महिलाओं से रेप का आरोप है.
15 दिन पहले एक वीडियो लीक हुआ था. उस वीडियो में परमानंद एक औरत को कपड़े उतारने पर मजबूर कर रहा था. वीडियो में परमानंद की आवाज़ साफ़ पहचानी जा सकती है.
बाबा परमानंद का आश्रम हर्रई धाम बाराबंकी में है. ये रेप का धंधा धर्म की आड़ में चलता था. उसके भक्त मानते थे कि अगर किसी औरत को बच्चा नहीं हो रहा हो तो वह बाबा परमानंद से प्रसाद ले ले, तो उसकी इनफर्टिलिटी खत्म हो जाती है. आंखों पर आस्था की पट्टी बांधकर दूर-दूर से महिलाएं आती थीं. लेकिन उस आश्रम के अन्दर क्या होता था, ये किसी को नहीं पता था.
जब भी कोई औरत बच्चा होने के लिए बाबा का आशीर्वाद लेने आती थी. बाबा उसको अपने आश्रम में एक छोटे से कमरे में ले जाता था. वहां वह उस औरत की कमर पर लाल रंग का कपड़ा बांध कर टोटका करने का नाटक करता था. उस औरत को लगता था कि शायद सचमुच ही कोई हवन या पूजा होगी. लेकिन उसके बाद बाबा औरत को कपड़े उतारने के लिए मजबूर करता था और फिर उससे रेप करता था.
सबसे घिनौनी बात ये कि उस कमरे में एक हिडेन कैमरा भी लगा था. जिसमे रेप की ये घटना रिकॉर्ड हो जाती था. अगर कोई औरत पुलिस में शिकायत करने की बात करती तो बाबा उसे ब्लैकमेल करता था. फिर वो वीडियो किसी को ना दिखाने की शर्त पर औरतों से लाखों रुपए वसूल लेता था. इसमें उसके साथ उसकी पत्नी मधु तिवारी और बेटा विजय तिवारी उर्फ नीतू भी शामिल थे.
कुछ दिनों पहले बाबा का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. उसके बाद बाबा के ड्राइवर सुशील ने शिकायत की. उसने बताया कि बाबा के आश्रम में औरतों का रेप होता है. प्रोस्टीट्यूशन का धंधा भी चलता है.
इन सबके बाद बाबा भाग लिया. 15 दिनों से फरार था. इस बीच पुलिस को इस तरह के 6 और वीडियो मिले. बाबा के कंप्यूटर में सारे CCTV वाले वीडियोज़ थे. पुलिस ने कहा कि उस पर और भी कुल 12 केस दर्ज हैं.
एक और बाबा पकड़ा गया. आसाराम भी जेल की चक्की पीस रहे हैं. लेकिन ट्विटर देखिए, जब-तब उनके समर्थन में ट्रेंड चलते रहते हैं. समाज की सबसे बुरी बात यही है कि धार्मिक छवियों को लेकर हम कितनी रूढ़ियों में जकड़े हुए हैं. ये कैसा अंध-भरोसा कि बाबा जी इलाज के नाम पर गला दबाए जा रहे हैं और आप हाथ जोड़े बैठे हैं कि हमारी कब्ज दूर हो जाएगी.

No comments:

Post a Comment