कहना मत कि पहले बताया नहीं.
जब ब्रैंडन स्टांटन ने फेसबुक पर Humans Of New York पेज शुरू किया था. उसने कभी नहीं सोचा होगा कि दुनिया को ये दिन भी देखना पड़ेगा.
Humans of NewYork के बाद उसके जैसे बहुत सारे पेज बने. Humans of Bombay, Humans Of Tumblr. कुछ पैरोडी अकाउंट भी बने जैसे Goats of Bangladesh.
लेकिन इन सबसे बेहतरीन अगर कोई पेज है फेसबुक पर. वो है Humans Of Jharsa. इस पन्ने पर खूब सारी फोटोज हैं. कई वीडियोज़ हैं. इनकी फ़ोटोज़ और कैप्शन्स मुझे मेरे मोहल्ले के लड़कों की याद दिला देते हैं.
अगर आपका मूड खराब हो. गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया हो. या बॉस से डांट पड़ी हो. ये पेज आपके लिए रामबाण इलाज है. टेंशन एकदम ख़तम. मूड एकदम फ्रेश.
इनका एक वीडियो सोशल नेटवर्क्स पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो है, ‘ओ माय बेबी’
लेथर की काली जैकेट, काला चश्मा और रैड हेयरकट में एक लड़का एंटर होता है. प्लेबैक शुरू होता है
O My Baby, O My Baby, You are Vaary Sweet, You are Vaary Sweet,
I know u lev me you know I lev you,so my baby, why you are craazy
फिर जो रैप शुरू होता है. भाई साब! एमिनेम, हनी सिंह, बादशाह सब फ़ेल हैं.
वीडियो देख लो.
No comments:
Post a Comment